पुलिस लाइन में विधायक और एसएसपी ने किया शौचालय का उद्घाटन

धनबाद : पुलिस लाईन परिसर में विधायक मद से बने 6 यूनिट शौचालय का उद्घाटन धनबाद विधायक राज सिन्हा एवं एसएसपी मनोज रतन चौथे ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर एव फीता काटकर किया.

विधायक ने कहा की इस स्थान पर शौचालय के निर्माण की मांग काफी दिनों से की जा रही थी. जिसपर गंभीरता अपनाते हुए विधायक मद से शौचालय का निर्माण कराया गया है जिससे लोगो को सुलभ रूप से शौचालय का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Web Title : MLA AND SSP INAUGURATED TOILETS IN POLICE LINE