पुलिस लाइन में हाइवे पैट्रोलिंग पर वर्कशॉप

धनबाद : हाइवे एवं नगर की सड़को पर होने वाले अपराध की रोकथाम की दिशा में कारगर कदम उठाये जाने को लेकर आज धनबाद पुलिस लाईन में हाइवे पेंट्रोलिंग पर वर्कशाप हुआ.

जिसमें हाइवें पेट्रोलिंग के चालक एवं पदाधिकारियों को प्रशिक्षको की ओर से महत्वपुर्ण जानकारी दी गयी. धनबाद में पुलिस मुख्यालय की ओर से 10 हाइवे पेट्रोलिंग दी गयी. उन्हे बताया कि जिले में दो हाइवे रामगढ़ के अलावा धनबाद और पुरुलिया जिले को छूती है.

किसी घटना को अंजाम देकर इन जिलों से भाग रहे अपराधियों को हाइवे पर गश्ती कर रही पेट्रोलिंग वाहन तुरंत दबोच सकते हैं. अपराध नियंत्रण में यह पेट्रोलिंग व्यवस्था बेहद कारगर साबित होगी. रात में हाइवे पर घूम रहे इन वाहनों की वजह से अपराधियों में भी भय का माहौल बनेगा और वे किसी वाहन या राहगीर से लूटपाट नहीं कर पाएंगे.

जहां सुनसान इलाके हैं वहां से भी पुलिस की मौजूदगी की वजह से लोग बेखौफ आ-जा सकेंगे.  लाइन होटल से लेकर सेक्स रैकेट या अन्य आपराधिक गतिविधियां हाइवे किनारे होती रहती हैं. पुलिस की मौजूदगी से उन पर भी अंकुश लगेगा.

वर्कशाप में उपस्थित ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि अगर एक ओर सड़क पर दो वाहनों की टक्कर के बाद दोषी चालक अपना वाहन लेकर भाग रहा है और दूसरी ओर घायल व्यक्ति सड़क पर पड़ा है तो भाग रहे वाहन चालक को छोड़कर जीवनरक्षा के लिए घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में भी हाइवे पेट्रोलिंग बेहतर काम कर सकती है. 

Web Title : WORKSHOP ON THE HIGHWAY PATROLLING POLICE LINE