छात्र संघ चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी

धनबाद : छात्र संघ चुनाव शुरू होने के साथ ही छात्र संगठनो का आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया है. नामांकन की प्रक्रिया पुरी होने के बाद कॉलेजों में नामांकन पत्रो की स्कुटनी हुई.

स्कुटनी से असंतुष्ठ बिरसा छात्र मोर्चा और एनएसयुआई से खड़ी छात्राओ ने एसएसएलएनटी कॉलेज प्रशासन पर कई संगीन आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. छात्राओ का आरोप है कि स्कुटनी में ज्यादातर उम्मीदवारो की छंटनी कर दी गयी है और कॉलेज के प्राचार्य एवं बाकी शिक्षिकाओ ने घुस लेकर अभाविप के उम्मीदवार को जिताने का प्रयास कर रही है.

हंगामा कर रही छात्राओ का सीधे -सीधे आरोप था कि अभाविप को छोड़ बाकी सभी संगठनो के उम्मीदवारो का नामांकन गलत कैसे हो सकता है. हंगामा कर रही छात्राओ ने प्राचार्य एवं उप प्राचार्य के गाड़ी को रोकर सड़क पर बैठकर नारेबाजी की

 

Web Title : STUDENT UNION ELECTIONS CONTINUED TO BLAME