चार दिव्यांगों को सांसद पीएन सिंह ने प्रदान किया स्कूटी

धनबाद : सांसद निधी से चार दिव्यांगो को आज धनबाद सांसद पीएन सिंह ने अपने धनसार स्थित आवास में स्कूटी प्रदान किया. 

उन्होने कहा कि हर दिव्यांगो तक यह सुविधा देना सामर्थ से बाहर है पर जो बहुत ज्यादा जरूरतमंद है उनके बीच आगे भी इस तरह की मदद होती रहेगी.

उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में ही विकलांग को दिव्यांग का शब्द मिला और यह सरकार दिव्यांगों के प्रति काफी ज्यादा संवेदनशील है.

दिव्यांग भी अपने को कमजोर नही समझे समय दर समय उन्हे उनका अधिकार मिलेगा. इस अवसर पर दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे

Web Title : MP PN SINGH PROVIDED FOUR DIVAS TO SCOOTY