6 लेन का करेंगे विरोध, उतरेंगे सड़क पर : राज्य सभा सांसद

धनबाद : धनबाद पहुंचे राज्य सभा सांसद संजीव कुमार ने देर शाम पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए धनबाद की कई ज्वलंत मुददें पर अपनी बात रखी उन्होने बताया, धनबाद में बरवाअडडा से बराकर तक 6 लेन का निर्माण होने जा रहा है और इसके लिए निरसा के पास जो जमीन अधिग्रहण की गई है वह अग्नि प्रभावित क्षेत्र के दायरे में है ऐसे में निरसा बाईपास से 6 लेन का काम होना चाहिए.

उन्होने कहा इस मांग को सदन में उठा चुका हुं और जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी उतरूंगा. जीप सदस्यो की खरीद परोख पर लगातार आ रही खबरो के आधर पर उन्होने कहा कि इसमें पुरी सच्चाई है कि जिला परीषद के अध्यक्ष पद के लिए दावेदार नवनिर्वाचित जिला परीषद सदस्यों की खरीद ब्रिकी भेड़ बकरी के तरह कर रहे है , जिसमें कोयले की काली कमाई झोंकी जा रही है, इस पर तत्काल चुनाव आयोग को संज्ञान लेने की जरूरत है.

टुण्डी प्रखण्ड के मनीयांडीह गांव में पिछले 25 वर्षो से बंद पड़े बैंक को प्रधान मंत्री के हस्तक्षेप से खोल दिये जाने पर उन्होने प्रधान मंत्री को बधाई दी, साथ ही कहा टुण्डी के पीरटांड़, हरलाडीह जैसे अन्य जिन गांवो में सुरक्षा के मद्धदेनजर बैंक बंद है उसे पुन: खुलवाने के लिए सदन में अपनी बात रखेंगे.

Web Title : MP SANJEEV KUMAR WILL OPPOSE FOR SIX LANE