एमपीएल मुआवजा घोटाला : 48 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

धनबाद : एमपीएल मुआवजा घोटाले में गुरुवार देर रात धनबाद थाने में 48 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर ने इन सभी पर फर्जी डीड बनाकर भुगतान लेने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है.

जिला भू-अर्जन विभाग के मुताबिक, एमपीएल मामले में फर्जी डीड बनाकर 10 करोड़ रुपए का भुगतान लिया गया है. इन 48 आरोपियों में से अधिकतर ने भुगतान लिया है, जबकि कुछ लोगों ने भुगतान लेने के लिए
फर्जी डीड कार्यालय में जमा कराया था और जिन्हें भुगतान नहीं किया गया है.


गौरतलब है कि वर्ष 2011-13 में एमपीएल के लिए रेलवे लाइन बिछाने के लिए निरसा के 8 मौजा में जमीन का अधिग्रहण किया गया था. इसके मुआवजा भुगतान में भारी अनियमितता हुई थी.

 

Web Title : MPL COMPENSATION SCAM : FIR ON 48 PEOPLE