एमपिएल का परिचालन बाधित

धनबाद : निरसा एमपिएल गेट से बरवाडीह मोड़ तक जेएमएम नेता अशोक मंडल के नेतृत्व मे  नियोजन की मांग को लेकर एक जुलूस निकाला गया. स्थानीय विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाये गए. इस बीच एमपिएल का परिचालन भी बाधित रखा गया.

Web Title : MPL OPERATIONS DISRUPTED