चेम्बर के सचीव पर गुण्डागर्दी का मामला दर्ज

धनबाद : चेम्बर के सचीव पर गुण्डा गर्दी मामला दर्ज किया गया है. घटना बरबअड्डा थाना क्षेत्र के टुण्डी रोड की है जहां श्रृगांर स्टोर के मालीक रामाशंकर बराट और उनके भाई लखन बराट ने महज दुकान के सामने रखे थोडी सी बालु को हटाने को लेकर राजमिस्त्री का काम करने वाले इस्लाम मिर्जा को मार कर बुरी तरह घायल कर दिया. बाद मे पुलिस दोषी की जगह घायल को ही थाने ले ग्ई. बताते चले की मार पीट करने वाले रामाशंकर बराट बरवाअडडा चेम्बर के सचिव हैं.

Web Title : CASE OF HOOLIGANISM ON CHAMBERS SECRETARY