सिविल इंजीनियर के खिलाफ चार्जशीट

धनबाद : मुनीडीह एरिया के सिविल इंजीनियर सुरेन्द्र पंडित के खिलाफ सीबीआई ने अदालत में चार्जशीट सौंपी. सीबीआई ने 26 जून 2015 सुरेन्द्र पंडित को ठेकेदार मिठाई लाल से 2 हजार रुपए लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा था. ठेकेदार मिठाई लाल का बिल पास नहीं हो रहा था. बिल भुगतान करने के एवज में घूस मांगी गई थी.

सीबीआई ने सिविल इंजीनियर सुरेन्द्र पंडित को मुनीडीह क्षेत्रीय कार्यालय से पकड़ा था. चार्जशीट देने के बाद अदालत ने कार्रवाई शुरू की. सीबीआई की विशेष न्यायाधीश अरुण कुमार राय ने सुरेन्द्र पंडित के खिलाफ 7 पीसी एक्ट की धारा 13 (2) रेड विथ 13 (1)डी में संज्ञान लिया.

Web Title : CHARGESHEET AGAINST CIVIL ENGINEER