विवाहिता ने मायके वालों पर लगाया मारपीट का आरोप

धनबाद : कर्बला रोड में रहने वाली बबिता सोनी ने अपने भाई मंजीत सोनी पिता अशोक सोनी, भाभी सिमरन सोनी, सावित्री देवी के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है. बबीता की शादी आसनसोल के रहने वाले रमेश सोनी के साथ हुई थी. तीन माह पहले वह ससुराल से मायके वापस आई थी. बबीता का आरोप है की उसके मायके वालों ने उससे मारपीट की. पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है.

Web Title : MARRIED WOMAN BE ACCUSED OF ASSAULT ON MATERNAL MEMBERS