नारायणी किड्स प्ले स्कूल में मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी

धनबाद : नारायणी किड्स प्ले स्कूल झारूडीह एवं हाऊसिंग कालोनी में गुरुवार को जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई.  बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में लोगों का मन मोह लिया. और कुछ बच्चे गोपियों के रूप में बासुरी की धुन पर थिरकती रही. इस कार्यक्रम के बाद बच्चों ने मिठाई का भी लुफ्त उठाया. मौके पर निदेशिका सुमन जालान समेत सभी शिक्षिकाएं मौजूद थी.

Web Title : KRISHNA JANMASHTAMI CELEBRATED AT NARAYANI KIDS PLAY SCHOOL