एमएस क्लब मयूरनचना का फुटबॉल ट्रॉफी पर कब्जा

बरवाअड्डा : भितिया स्पॉट्स क्लब भितिया की मेजबानी में तीन दिवसीय दिवा-रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में एमएस क्लब मयूरनचना ने हर्ष इलेवन क्लब कांड्रा की टीम को ट्राइबेकर में 3-2 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. दोनों ही टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. विजेता टीम को संत थामस स्कूल तोपचांची के प्राचार्य रवि फ्रान्सीज ने मोटरसाईकिल एवं उप-विजेता टीम को झामुमो नेता मन्नू आलम ने 21,000 रूपये नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

इस मौके पर एजाज मलिक, सोहराब अंसारी, क्यूम अंसारी, इयास अंसारी, मुमताज अंसारी, माथुर अंसारी, श्याम शर्मा, नासिर अंसारी समेत सैकड़ों ग्रामीण और खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Web Title : MS CLUB MAYURCHNA WON FOOTBALL TROPHY