छापेमारी के दौरान अवैध कोयला जब्त

धनबाद : निरसाथाना अंतर्गत रामकानाली गांव में शनिवार की सुबह सीआईएसएफ जवानों ने छापेमारी कर 400 बोरा अवैध कोयला जब्त कर लिया. छापेमारी का नेतृत्व सीआईएसएफ के एसआई बलवीर सिंह बाजिया कर रहे थे. जब्त कोयले को सीआईएसएफ ने ईसीएल के कोल डिपो में गिरवा दिया.

Web Title : ILLEGAL COAL SEIZED DURING RAID