पुलिस जनसहयोग समिति की हुई बैठक

राजगंज : शनिवार को बर्ड्स गार्डेन स्कूल में पुलिस जनसहयोग समिति की बैठक हुई. यहां समस्याओं के अलावा पत्रकार व आम जनता पर मुकदमे का मुद्दा छाया रहा. सभी ने इस मामले को गंभीरता से जांच करने की मांग रखी. प्राचार्य डॉ. आर.पी. मिश्रा ने कहा कि क़ानूनी अधिकार
पर पुलिस को विवेक से काम लेना चाहिए और गहराई से छानबीन करनी चाहिए. आम जनता और पुलिस में सामंजस्य होना चाहिए.

डीएस मजरुल होदा ने कहा कि जनता से बड़ी कोई शक्ति नहीं, जनसहयोग समिति चाहे तो इलाके में एक भी गलत काम नहीं होंगे. अपराध बहुत कम हो जायेगा. इन्स्पेक्टर भगवान दास ने कहा आम जनता के सहयोग से अपराध में कमी लायी जा सकती है. पुलिस भी ग्रामीणों की सहायता में पीछे नहीं हटेगी.

थाना प्रभारी प्रदीप महतो ने कहा कि क्षेत्र में अपराध मुक्त व शांति व्यवस्था बनाये रखने में ग्रामीणों का सहयोग जरुरी है. बैठक को रामप्रसाद महतो, शिव प्रसाद अग्रवाल, जीतेन्द्र नाथ चौधरी, प्रमोद चौरसिया, प्रणव तिवारी, धनेश्वर सिंह, मंसाराम मुर्मू आदि ने संबोधित किया.




Web Title : MEETING HELD OF POLICE JANSAHYOG SAMITI