केरलवासियों ने मनाई मकर संक्रांति

धनबाद : जगजीवन नगर स्थित स्वामी अयप्पा मंदिर में शुक्रवार को केरलावासियों ने श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मकर संक्रांति त्योहार मनाया. त्योहार की शुरुआत गणेश वंदना से की गई. इसके बाद पूरे विधि-विधान से कलश पूजा की गई.

कलश पूजन के बाद सभी ने अपने परिवार के साथ स्वामी अयप्पा की पूजा की और सामूहिक रूप से केले के पत्ते पर इजी कड़ी, पापड़, अचार, सांभर का भोग प्रसाद का सेवन किया. सैकड़ों केरलावासियों ने केले के पत्ते पर अपने परिवार के साथ भगवान अय्यप्पा की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की.

पूजा के पूर्व सुबह में श्रद्धालुओं की ओर से शोभा यात्रा निकाली गई थी, जो आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर मंदिर पहुंची. पोंगल को लेकर अय्यप्पा मंदिर को आज काफी आकर्षण ढंग से सजाया गया था. मंदिर स्वामी
शरणम अय्यप्पा के जयकारे से गूंज रहा था. कार्यक्रम को सफल बनाने में के विजय कुमार, पी मुरलीधरन, टी आर राजू, राजकुमार, रघुनाथन, शिवदासन, चंद्रशेखरन पिल्लई का सक्रिय योगदान रहा.

Web Title : MAKAR SANKRANTI CELEBRATED KERALAITES