शहीद महेन्द्र सिंह का मनाया गया शहादत दिवस

धनबाद : झारखण्ड सहित देश के अन्य राज्यो में भाकपा माले की ओर से माले नेता का. शहीद महेन्द्र सिंह का 11वां शहादत दिवस मनाया गया. धनबा में भी भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर शहीद की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर उनके शहादत को दिया किया एवं उनके विचारों को अपनाने के संकल्प को दोहराया.

इस मौके पर उपस्थित भाकपा माले के जिला सचिव का. नागेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरीडीह का बगोदर का. महेन्द्र सिंह का जीवन स्थली रहा है जहां हर वर्ष उनके शहादत पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें माले के बड़े नेता शामिल होते है और उनके विचारों को अपनाने के संकल्प लेते है.
 
उन्होने बताया कि का. महेन्द्र सिंह झारखण्ड राज्य के लिए जो सपने देखे थे वे आज अधुरे है और उनके विचार उनके आर्दश एवं उनके बताये मार्ग दर्शनो पर चलकर भाकपा माले राज्य की तस्वीर बदलने के लिए अग्रसर है साथ ही पार्टी को एक बड़ी पार्टी के रूप में विकसित किया जाय इस पर भी आज उनके शहादत पर संकल्प ले रही है.

Web Title : MARTYRDOM DAY CELEBRATED IN MEMORY OF MARTYR MAHENDRA SINGH