मनोज रतन चौथे बने धनबाद के नए एसएसपी

धनबाद : रांची के ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चौथे को धनबाद का एसएसपी बनाया गया है.

जिले के तोपचांची थाना में तैनात थाना प्रभारी उमेश कच्छप के रहस्यमयी मौत मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बड़ी कार्रवाई की है. सीएम ने धनबाद एसपी को हटा दिया है.

सीएम ने कहा है की तोपचाची मामले में सीआइडी जांच करेगी.

एसपी स्तर के पदाधिकारी जांच करेंगे और 3 माह में रिपोर्ट देंगे. सीएम ने डीएसपी नजरूल होदा और सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार रजक को निलंबित करने का आदेश दिया है.

उनपर विभागीय कार्रवाई भी चलेगी.

 

दायित्व का निर्वाह ईमानदारी पूर्वक करूँगा : चौथे

2009 बैच के मनोज रतन चौथे धनबाद के रेल एसपी रह चुके है. 

सिटी लाइव से उन्होंने बात करते हुए बताया कि फिलहाल मै अभी माहराष्ट्र में हूँ, मुझे कोई नोटीफीकेशन नहीं मिला है, इसलिए मै अभी कुछ ज्यादा नहीं कहूँगा.

उन्होंने कहा कि मैं जनता की सेवा पूरी लगन से एवं समर्पित-भाव से करूँगा. मुझे जो भी दायित्व मिलेगा उसका निर्वाह ईमानदारी पूर्वक करूँगा.

 

 

 

Web Title : MANOJ RATAN CHOTHE BECAME THE NEW SSP OF DHANBAD