राजगंज : राजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बधाइ्र्र टोला दलदली में एक विवाहिता की संदेहात्मक स्थिति में मौत हो गयी. महिला के ससुरालवालों के अनुसार महिला ने आत्महत्या की हैं लेकिन मायका वालों ने जान से मार कर फंदे में लटकाने का आरोप लगाया है. मृत्का का नाम कलामति बेसरा उम्र करीब 30 वर्ष पति हरिचरण बेसरा बताया जा रहा हैं मृत्का अपने पीछे अपनी एक डेढ वर्षीय बच्ची को छोड गई हैं.
क्या है घटना
गंडवा निरसा निवासी ओपेन मराण्डी ने बधाई टोला दलदली राजगंज निवासी हरिचरण बेसरा तथा उसके परिवार पर अपनी पुत्री कलामति की हत्या का आरोप लगाया हैं. मृत्का के पिता के अनुसार उसके दामाद ने सोमवार को करीब 12 बजे उसकी हत्या कर घर में टांग दिया सोमवार की संध्या दामाद के भांजे के द्वारा घटना की जानकारी मायके वालो को हुई जिसके बाद मायके वाले मंगलवार को राजगंज पुलिस को लेकर घटना स्थल पहुँच गए. लड़की के भाई सोनालाल मराण्डी ने बताया कि सोमवार की सुबह बहन से बात हुआ था उसने पति द्वारा मारपीट किये जाने की बात कही थी.
24 घंटे तक पड़ा रहा शव
मृत्का के परिवार वालों ने न तो पुलिस को घटना की सूचना दी और न ही शव का अंतिम संस्कार किया. जिस कारण 24 घंटे तक शव घर में ही पड़ा रहा लड़की के मायके वालो की ओर से घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मंगलवार को हुई. जिसें बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर घटना की जाँच करने में जुटी हैं.
पड़ोसियों के अनुसार मायके जाने को लेकर कुछ दिनों से कहा सुनी चल रही थी लेकिन पति हरिचरण बेसरा एक दिहाडी मजदूर होने के कारण उसे मायके नहीं ले जा पा रहा था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हो सकता है इसी कारण महिला ने आत्म हत्या की हो.
अगवा कर हुई थी शादी
मृत्का की माँ सोनादी मराण्डी ने बातया कि उसकी पुत्री कलामति को हरिचरण बेसरा ने अगवा कर शादी की थी तथा करीब एक सप्ताह के बाद उन्हें इसकी जानकारी मिली जिसके बाद सर्व सम्मति से उसे दामाद मान लिया गया था. प्राप्त खबर से यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि महिला नें आत्म हत्या कि है या उसकी हत्या हुई है. हालांकि पुलिस प्रथम दृश्यता इसे आत्म हत्या मान रही है.