शहीद दिवस पर भूली में शहीदों को श्रद्धांजलि

भूली : भूली एसबीएस नेशनल गुप की ओर से आजाद नगर स्थित कार्यालय में शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गयी.

संस्था के दर्जनों सदस्यों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया और आजादी लिए दिए गए उनके योगदानो को याद किया. मौके पर शहीद भगत सिंह संस्था के सचिव कुमार ने कहा की आज के दिन युवा प्रेम दिवस मना रहे है नई पीढ़ी स्वतंत्रता सैनानियो के योगदान को भूलती जा रही है.

आज के दिन के प्रति युवाओ में जागरूकता लाने के उदेश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ है.

मौके पर महेश वर्णवाल, सुमित कुमार, धर्मेन्द्र पासवान, इन्दर जीत कुमार, मुनिलाल पासवान, जीतेन्दर कुमार, संजीव मिश्रा, रेखा पासवान, बबली विश्वकर्मा, प्रियंका कुमारी, उषा कुमारी आदि उपस्थित थी

Web Title : MARTYRS DAY WREATH INTO BHULI