पीडीएस का अनाज टपाते ग्रामीणों ने पकड़ा

लोयाबाद : मंगलवार को मदनाडीह में पीडीएस का अनाज टपाते एक गाड़ी को लोगों ने मौके पर पकड़ा और ड्राइवर समेत उसे पुलिस के हवाले कर दिया. जब्त वाहन में 40 बोरा गेहूं लदा था जिसका कुल वजन तकरीबन 20 क्विंटल बताया जाता है.

जब्त गेहूं मदनाडीह के जनवितरण प्रणाली दुकानदार चंदन कुमार सिंह का बताया गया.  ग्रामीणों ने पार्षद नंद दुलाल सेन गुप्ता को बुलाकर मामले की जानकारी दी थी.

घटना के बाद खाद्य आपूर्ति अधिकारी रंजीत किशोर सिंह थाना पहुंचकर मामले की तहकीकात की. इसके बाद ड्राइवर व पीडीएस दुकानदार के खिलाफ लोयाबाद थाने में लिखित शिकायत की.

थानेदार नीलेश कुमार ने कहा कि हिरासत में लिए गए चालक के अलावा दुकानदार के खिलाफ कांड अंकित किया गया है. मंगलवार की सुबह जैसे ही अनाज लेकर टाटा मैजिक वहां से गुजरी.

स्थानीय लोगों उसे घेर लिया. ग्रामीणों का कहना था कि चंदन सिंह अनाज कंही और टपाने के फ़िराक में था. ग्रामीण पहुंचे तो अनाज की बोरियां लोड करने वाले मोटिया फरार हो गए. चालक सह वाहन मालिक शंकर यादव ने मामले में अनभिज्ञता जाहिर की.

 

Web Title : VILLAGERS CAUGHT PDS GRAIN TPATE