मारवाड़ी युवा मंच ने मनाया दिपावली मिलन समारोह

धनबाद : रविवार की रात मारवाड़ी समाज नृत्य एवं संगीत पर झूम उठा. मौका था मारवाड़ी युवा मंच के दिपावली मिलन समारोह का. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदीप संथालिया ने द्धीप प्रज्वलित कर किया. उन्होने स्वरोजगार के लिए युवाओ को आगे आने का आह्वाहन अपने सम्बोधन के जरिये किया.

इस दिपावली मिलन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की झड़ी लगी, रंगिलो मारो ढोलना के गीत पर बच्चों ने ऐसी प्रस्तुति दी कि दर्शक वाह वाह कर उठे. कार्यक्रम के दौरान रंगोली प्रतियोगिता भी बच्चों के बीच कराई गई.

जिसमें एक से बढकर एक मनमोहक रंगोली बनाई गई. विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया गया. मारवाडी़ युवा मंच के प्रवक्ता प्रभात सुरोलिया ने कहा कि समाज के लोगों को एक मंच पर लाना बच्चों के बीच छिपी प्रतिभा को बाहर लाना उन्हे मंच प्रदान करना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य है.

 

 

 

Web Title : MARWARI YUVA MANCH CELEBRATED DIPAWALI MILAN CEREMONY