छठ महापर्व नहाय खाय के साथ शुरु

राजगंज : छठ महा पर्व का अनुष्ठान नहाय खाय के साथ शुरु हो गया. जिसे लेकर राजगंज में करीब करीब सभी छठ घाटों तक जाने वाले पथों एवं नदी, तालाबो कि साफ सफाई लगभग पूरी हो गयी है. घाटों पर मिट्टी का काम मिट्टी काटकर सीढ़ी का निर्माण और बालू की भाई समितीयों द्वारा कि जा रही है. समितियों का कहना है की प्रशासन से अभी तक किसी तरह कि मदद् नही मिल सकी है.

 

कई जगह सजते है घाट

राजगंज में कई जगह छठ व्रतियों के लिए घाट सजते है. उनमें राजगंज के धावाचिता स्थित नदी के किनारे, गल्ली कुल्ही स्थित बडकाबाँध, दलुडीह स्थित नथु बाँध एवं जर्मुनई स्थित बोराबाँध शामिल हैं. जिन्हें अलग-अलग समितियों द्वारा सजाया जाता है.

रास्ते में लाईट इत्यादि कि व्यवस्था कि जाती है. राजगंज के दलुडीह एवं महेशपुर के बोराबाँध के घाटों पर छठ व्रतियों की अपार भीड़ जुटती हैं. इसकों लेकर जर्मुनई के पास से जी.टी.रोड को वन वें कर दिया जाता है.

 

Web Title : CHATH MAHAPARVA STARTED WITH NAHAY KHAY