कलाकारों की प्रतिभा को दीपित करेगा ‘दर्पण-2015’

झरिया : राष्ट्रीय विकास एवं एकता को लक्ष्य मानकर जनसेवा के कार्यों में समर्पित सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच (झरिया इकाई) का दर्पण कार्यक्रम 11 जनवरी 2015 को होने जा रहा है.

दर्पण, वस्तुतः संस्था के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का द्योतक है, जो मंच की स्थापना के बाद से प्रायः हर वर्ष आयोजित होता आया है.

इस वर्ष का कार्यक्रम जनवरी के दूसरे रविवार को, झरिया के अग्रवाल धर्मशाला (नया भवन) में, अपराह्न तीन बजे से आयोजित होगा.

इस आयोजन में नन्हे-मुन्नों से लेकर किशोर एवं युवा कलाकार अपनी कला का जौहर दिखायेंगे. कार्यक्रम की तैयारी में मंच के पदाधिकारी एवं सदस्यगण अहर्निश जुटे हुए हैं.

दरअसल, दर्पण एक ऐसा कार्यक्रम है जो नृत्य, गायन एवं एकांकी से जुड़े कलाकारों को एक जिलास्तरीय मंच प्रदान करता है.

यहां कलाकार अपनी कलाओं का जलवा दिखाकर सतरंगी छटा बिखेरते हैं.

पिछले दो दशकों से हो रहे इस कार्यक्रम से कई ऐसे कलाकार भी उभरे हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर धनबाद का ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड का नाम राष्ट्रीय फलक पर अंकित करने में सफलता पायी है.

अमृता सलूजा एवं मोहित झा के अतिरिक्त कई ऐसे नाम हैं, जो माडलिंग एवं फिल्म की दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहे हैं.

दर्पण-2010 की विजेताओं में से एक, नन्हीं पलक केजरीवाल को, 2011 में नासिक में हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अधिवेशन में 11 हजार 11 सौ 11 रुपये समेत प्रशस्ति-पत्र बतौर पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया था.

इस अधिवेशन में देश की तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, पूरे देश को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागृत करने वाले सामाजिक कार्यकत्र्ता अण्णा हजारे, बड़े उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम विभाग के केन्द्रीय मंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख (अब दिवंगत) समेत कई दिग्गज राष्ट्रीय हस्तियां मौजूद थीं.

पलक को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के पीछे उसकी मेहनत व दर्पण कार्यक्रम का अहम योगदान रहा है.

दर्पण-2015 की तैयारियां पिछले एक महीने से चल रही है. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले नामांकित प्रतिभागियों का ऑडिशन पिछले दिनों हुआ.

चयनित प्रतियोगियों का फाइनल ऑडिशन 4 जनवरी को अग्रवाल धर्मशाला में लिया गया, जहां अन्तिम रूप से चयनित कलाकारों का चयन किया गया.

ये कलाकार 11 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

मंच के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों में मशगूल हैं.

 

‘दर्पण’ का कोई जोड़ नहीं

मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ‘दर्पण’ के आयोजन को लेकर बड़े उत्साही हैं.

पिछले कई दिनों से इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने एवं तैयारी में अपनी पूरी टीम के साथ जुटे अध्यक्ष श्री अग्रवाल बताते हैं कि, ‘हर बार की तरह इस बार भी यह कार्यक्रम बेजोड़ होगा.

यह आयोजन कोयलांचल के प्रतिभावान कलाकारों की प्रतिभा को दर्पित करने का काम करेगा.

साथ ही, उनका उत्साहवर्धन भी करेगा, जिससे ये कलाकार अपनी विधा में निष्णात होकर पूरे देश के फलक पर चमक सकें.

पूरी उम्मीद है कि बच्चों की मेहनत और हमारा प्रयास ‘दर्पण’ को एक बार फिर सफलता के शीर्ष पर पहुंचायेगा.’

 

Report By : Prashant Jha (Jharia)

Web Title : MARWARI YUVA MANCH WILL ORGANISE TALENT COMPETITION DARPAN 2015