सामूहिक विवाह के लिए मस्जिद कमेटी ने 61 हजार मदद की

धनबाद : गोल्फ ग्राउंड में 18 जनवरी को हो रहे सामूहिक विवाह को लेकर डेकोरेशन संघ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह शुक्रवार को पुराना बाजार जामा मस्जिद गयें; मस्जिद कमिटी के पदाधिकारियों ने 61 हजार

रुपए की सहायता दी और कहा कि इस काम के लिए हर संभव मदद करेंगे.
मौके पर जामा मस्जिद के इमाम निजामउदृदीन साहब ने कहा कि यह एक नेक काम है, यहां हर धर्म के लोगों की निकाह रचाई जाएगी.
यह आपसी सौहार्द और भाईचारा का प्रतीक है; मौके पर मोहम्मद सोहराब खान, अली असरफ साहब, हाजी इकबाल साहब, अफजल खान, शाबीर आलम, निसार आलम, जुबैर आलम, मुमताज कुरैशी

आदि थे.
इधर, डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि अब 25 की जगह 30 शादियां होंगी.

Web Title : MASJID COMMITTEE HELPS 61 THOUSAND FOR GET TOGETHER MARRIAGE