दुकानदार से नकाबपोश अपराधियों ने लुटे 15 सौ रूपये

लोयाबाद : लोयाबाद मोड़ स्थित आनंद स्वीटस ने दुकानदार से नकाबपोश अपराधियों ने 1500 रूपये लूट लिए. लेकिन दुकानदार ने अपनी सूझबुझ का परिचय देते हुए हौसला दिखाया और अपनी सोने की चैन बचाने में कामयाब रहा.

भुक्तभोगी कौशल कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह डेयरी का दूध लेने के लिए दुकान पहुंचा दूध अन्दर रखने लगा.

इसी बिच वंहा मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी पहुंचे और उसे अपने कब्जे में लेकर दुकान के गल्ले में रखे 15 सौ रुपए लूट लिए.

जब अपराधियों की नजर उसके गले में पड़े सोने की चैन पर गयी तो उसे उतारने को कहा जिसपर दुकानदार ने शोर मचाना शुरू कर दिया और दूकान में पड़े एक लोहे के सामान को लेकर लड़ने को तैयार हो गया.

शोर सुनकर आसपास के लोग दुकान की तरफ आये और लोगों की आवाज सुनकर अपराधी दुकान का शटर गिरा कर भाग निकले. दुकानदार द्वारा इस घटना की शिकायत्र थाने में नहीं की गयी है

Web Title : MASKED CRIMINALS LOOTED RS 1500 FROM SHOPKEEPER

Post Tags:

shopkeeper