सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने

तोपचांची : तोपचांची थाना क्षेत्र के वाटर बोर्ड डैम में दो आदिवासी महिलाओं से पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.

घटना 19 जून की दोपहर चार बजे की है.

पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

इनसे पूछताछ जारी है. दोनों महिलाएं एक युवक के साथ दोपहर एक बजे वाटर बोर्ड डैम घूमने आयी थी, इसी दौरान वाकया पेश आया.

तोपचांची थानेदार धर्मदेव राम ने बताया, ‘पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है. जांच चल रही है.  

सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी है.’

गिरफ्तार आरोपियों में तोपचांची थाना क्षेत्र के नरकोपी निवासी बालदेव महतो, महेंद्र महतो व भंवरदाहा निवासी महरू  राय शामिल हैं.

इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है.

साथ ही पीड़ित महिलाओं के साथ झील घूमने पहुंचे राजगंज के दलदली निवासी संतोष रवानी उर्फ फगनु रवानी (23) की भी खोजबीन जारी है.

वह फरार बताया जाता है.


बाइक ने पहुंचाया आरोपियों तक :

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक जब्त कर ली थी.

बाइक में रखे कागजात की जांच के क्रम में पता चला कि वह गाड़ी तोपचांची के एक रिटायर्ड शिक्षक  के पुत्र की है.

पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए उठा लिया.

शिक्षक पुत्र ने पुलिस को बताया कि वह अपनी गाड़ी दूसरे के हाथों बेच चुका है.

उसने तोपचांची पुलिस को उस व्यक्ति का नाम-पता बता दिया.

इसके बाद पुलिस छापेमारी में जुट गयी.

बुधवार की देर रात अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

 
मेडिकल जांच में घटना की पुष्टि

19 जून की दोपहर एक महिला अपनी सहेली के साथ टेंपो से तोपचांची के लिए रवाना हुई थी.

इनके साथ दलदली का संतोष रवानी भी था.

डैम पहुंचने के बाद तीनों घूम रहे थे.

आरोप है कि संतोष ने मौका देख महिला की साथी के साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया.

घटना के कुछ देर बाद ही छह-सात अज्ञात लोग वहां आ धमके.

इनमें से पांच लोगों ने उन दोनों के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.

महिलाओं के अनुसार, सभी आरोपित 20-25 उम्र वर्ग के थे.

घटना को अंजाम देने के बाद एक को छोड़ अन्य आरोपी फरार हो गये.

वह दोनों महिलाओं को मानटांड़ छोड़ने के लिए अपनी बाइक पर बैठा कर ले जाने लगा.

गणोशपुर रोड के पास पीड़िता ने हल्ला करना शुरू किया.

इस पर युवक बाइक छोड़ फरार हो गया.

अगले दिन पुलिस ने दोनों महिलाओं की मेडिकल जांच करायी, जिसमें सामूहिक दुष्कर्म की घटना की पुष्टि हुई.

इसके बाद पुलिस ने कांड संख्या-110/15 पर धारा 376 (जी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली.

Web Title : MASS RAPE CASE ARRIVED BEFORE

Post Tags:

Mass rape case