मेयर ने लिखा प्रधान वित्त सचिव को पत्र

धनबाद : नगर निगम ने प्रोफेशनल टैक्स वसूली की कवायद तेज कर दी है. राजस्व के नुकसान को देख मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने शुक्रवार को मुख्य सचिव, वित्त विभाग और नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजा है. सचिवों से जरूरी दिशा-निर्देश मांगे गए हैं. मुख्य सचिव को लिखा है कि निगम क्षेत्र में अब तक वसूले गए प्रोफेशनल टैक्स को निगम में हस्तांतरित करने का निर्देश जारी किया जाए.

मेयर ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि प्रोफेशनल टैक्स वसूली का अधिकार निगम को है. झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 की धारा 152 डी के तहत निगम क्षेत्र में प्रोफेशनल टैक्स वसूलने का अधिकार निगम को दिया गया है, लेकिन झारखंड गठन के बाद से अब तक इसकी वसूली वाणिज्य कर विभाग द्वारा ही किया जा रहा है. जिस कारण निगम को भारी राजस्व की क्षति हो रही है.

Web Title : MAYOR WROTE A LETTER TO CHIEF FINANCE SECRETARY