दो कोलियरी अफसरों के खिलाफ सीपी केस दर्ज

धनबाद : मुनीडीहकोलियरी के सहायक अभियंता वकील चौधरी और फोरमैन इंचार्ज राम लखन सिंह के खिलाफ सीनियर इंचार्ज मोहन रजक ने सीपी केस 1694/16 दाखिल किया है. मोहन ने दोनों अफसरों पर जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित करने का आरोप लगाया है.

शिकायतकर्ता की ओर से अधिवक्ता परमेश्वर बारी पैरवी कर रहे हैं. मोहन ने अदालत को बताया कि 15 जून 2016 को पहली पाली में वे पंप रूम में ड्यूटी कर रहे थे. उसी दौरान वकील चौधरी और राम लखन सिंह आए. उन्हें कुर्सी पर बैठा देखकर दोनों अफसर जाति सूचक शब्द कहने लगे.

Web Title : CLAMSHELL CASE AGAINST TWO BCCL OFFICERS