बीसीसीएल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक आयोजित

धनबाद : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की कॉरपोरेट स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए निदेशक (कार्मिक) बी.के. पाण्डा ने कहा कि हमारी निरंतर यह कोशिश होनी चाहिए कि हम अपने लिखने में सहज और सरल हिंदी लिखें. सभी अधिकारी समस्त राजभाषा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें.

इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच से ही शत प्रतिशत कामकाज हिंदी में करने का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. कोयला मंत्रालय राजभाषा हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिए बहुत गंभीरता से प्रयासरत है. 17-18 अगस्त को बेंगलुरु में कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित राजभाषा सम्मेलन में कोयला सचिव का निर्देश था कि सभी कंपनियाँ राजभाषा के क्षेत्र में बढ़चढ़कर कार्य करें.

बैठक के मुख्यालय स्थित सभी विभागों और सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के पिछली तिमाही के हिंदी पत्राचार और राजभाषा कार्यान्वयन की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान पाया गया कि मुख्यालय स्थित कर्मचारी स्थापना विभाग, सीएमडी सचिवालय, भूसंपदा विभाग और जनसम्पर्क विभाग का हिन्दी पत्राचार सर्वाधिक रहा और क्षेत्रीय कार्यालयों में बस्ताकोला, ब्लॉक-2 और कुसुंडा का हिंदी पत्राचार और राजभाषा कार्यान्वयन सबसे अधिक रहा.

बैठक के दौरान सितंबर में आयोजित किए जाने वाले राजभाषा पखवाड़ा को मनाए जाने की चर्चा भी की गई. सर्वसम्मति से तय किया गया कि पिछले वर्ष आयोजित की गई सभी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ इस वर्ष कंपनी स्थित हिंदी पुस्तकालय के पाठकों के लिए सर्वोत्तम पाठक प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. साथ ही प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदी भाषा के उन्नयन के लिए और हिंदीतर भाषाओं के उन्नयन के लिए कार्य करने वाले दो प्रतिष्ठित साहित्य सेवियों को बीसीसीएल कोयला भारती राजभाषा सम्मान- से सम्मानित किया जाएगा.

Web Title : MEETING HELD OF OFFICIAL LANGUAGE IMPLEMENTATION COMMITTEE IN BCCL