पुलिस जन सहयोग समिति की बैठक

धनबाद : पुलिस की कार्यशैली में काफी बदलाव आया है. अपराध नियंत्रण के साथ साथ जनता के सहयोग से समस्या का समाधान निकाला जा रहा है. उक्त बातें धनबाद के ग्रामीण एसपी हरदीप पी जनार्दनन ने रविवार को केंदुआडीह थाना परिसर में आयोजित पुलिस जन सहयोग समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं.

बैठक में रामगोपाल भुवानियां, सतीश सिंह, हरि प्रसाद पप्पू, चंद्रदेव यादव, गीता देवी, तमाल राय, संजय जायसवाल, मोहन राम, अजय यादव, विजय अग्रवाल, कृष्णा राउत आदि थे.

Web Title : MEETING HELD OF POLICE PUBLIC COOPERATION COMMITTEE