आरपीएसएफ बटालियन की बैठक में जनमाष्टमी मनाने का निणर्य

धनबाद : बाबा विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में आरपीएसएफ की दसवीं बटालियन की एक बैठक हुई. जिसमें जनमाष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने का निणर्य लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कमलाकांत सिंह (कमांडेंट) ने की.

मौके पर सैन्य सहायक जी कादिर वेलु एवं आरपीएसएफ के दजर्नो जवान उपस्थित थे. आयोजको ने बताया कि जनमाष्टमी पर्व पर साप्ताहिक कार्यक्रम होगा जिसकी शुरूवात 25 अगस्त से होगी. इन सात दिनो में प्रत्येक दिन प्रवचन, भजन, झांकी एवं दर्शन का अलग अलग कार्यक्रम होगा.

Web Title : MEETING HELD OF RPSF BATTALION DECIDED TO CELEBRATE JANMASHTAMI