आरसीएमएस की बैठक में मजदुरो की समस्याओं पर चर्चा

धनबाद : कुसुण्डा प्रोजेक्ट में मजदुरो की समस्याओ को लेकर आरसीएमएस की ओर से सभा हुई जिसमें मजदुरो को एक जुट कर उनके हित में तमाम समस्याओ का समाधान बीसीसीएल प्रबन्धन के साथ वार्ता कर अथवा शांतिपुर्ण आन्दोलन के माध्यम से करने पर चर्चा की गई.

सभा की अगुवाई कर रहे आरसीएमएस पदाधिकारी ने बताया कि बीसीसीएल के कुसुण्डा क्षेत्र कोलयरी में युं तो मजदुरो को लेकर समस्याएं अनेक हैं पर अभी वर्तमान में बीसीसीएल से सेवा निृवत होने वाले अधिकांश मजदुरो के 13 -13 दिनो का वेतन काट लिये जाने का मामला भी संगठन में आया.

जिसे गम्भीरता से लेकर आरसीएमएस का एक प्रतिनिधि मंडल पिछले 19 तारीख को कुसुण्डा एरिया जीएम से मिला और वार्ता में सहमति बनी की जिन सेवा निृवत कर्मियो का वेतन कटा है. उन्हे वह राशि वापस कर दी जायेगी. उन्होने कहा आगे भी किसी भी मजदुर के साथ किसी प्रकार की समस्या आती है तो आरसीएमएस संघर्ष के लिए सदैव खड़ी हैं.

Web Title : MEETING HELD ON THE PROBLEMS OF LABOURS