झारखंड परा शिक्षक संघ की बैठक संपन्न

झारखंड पारा शिक्षक , शिक्षा मित्र संघ की बैठक अजंता पाड़ा स्थित शिक्षक भवन में हुई. बैठक में संघ के धनबाद ईकाई का अध्यक्ष व सचिव पद का चुनाव कराया गया. शिक्षको के बीच सर्वसम्मती से पदाधिकारी का चयन किये जाने के मुद्दे पर सहमती नही बनने के कारन मतदान कराया गया.

संघ के प्रदेश मंत्री ने बताया कि संघ शिक्षकों के स्थायीकरण के सवाल पर आज भी सरकार के साथ संघर्ष कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार पारा शिक्षको को भी समान काम का समान वेतन मिलना चाहिए.

उन्होने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों को कांट्रेक्ट पर बहाल रखने की बात कहकर पल्ला झाड़ ले रही है जबकि देश के कई राज्य जहां भाजपा शासित प्रदेश है वहां के पारा शिक्षकों को स्थायीकरण का लाभ दिया गया है फिर झारखंड के पारा शिक्षकों के साथ भेदभाव बरता जाना किस हद उचित है.

उन्होने कहा कि धनबाद इकाई के गठन के बाद प्रदेश स्तरीय बैठक में आगे की आन्दोलन की रणनिति पर चर्चा की जाएगी. 

Web Title : MEETING OF JHARKHAND PARA TEACHER UNION CONCLUDED