पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न

निरसा : धनबाद जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत संचालित होनेवाले प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के पंचायतो के चयन के लिए बुधवार को निरसा प्रखंड सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में शत प्रतिशत प्रत्यक्षरूप से खनन क्षेत्र से प्रभावित पंचायतो, अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित पंचायतो का चयन आमसहमति से संपन्न हुई.

जिसमे 13 पंचायते प्रतक्ष्य रूप से शत प्रतिशत खनन क्षेत्र से प्रभावित है. उनमे रामकानाली,शासनबेड़िया,बैजना,भामाल,बीरसिंहपुर,देवियाना,हड़ियाजाम,माड्मा,निरसा मध्य,निरसा उत्तर,पांड्रा पश्चिम,सोनबाद व श्यामपुर पंचायतो का चयन किया गया. वही अप्रत्यक्ष  प्रभावित यानी 60 प्रतिशत प्रभावित पंचायतो में खुशरी, निरसा दक्षिण व पिठाकियारी पंचायत शामिल है. वही 40 प्रतिशत प्रभावित पंचायतो में पांड्रा पूर्व व पलारपुर पंचायत का चयन किया गया.

उक्त अवसर पर बीडीओ अरविन्द कुमार ने खनन क्षेत्र से प्रभावित पंचायतो के मुखियाओ को निर्देश दिया कि, तीन दिनों के अन्दर अपने अपने पंचायतो में आमसभा कर योजनाओं का चयन कर सूचि उपलब्ध करवाए. ताकि उसे जिला भेजा जाए तथा उन योजनाओं पर काम शुरू किया जा सके.

इन योजनाओ पर होगा 60 प्रतिशत राशि खर्च:-जलापूर्ति,स्वास्थ कि देखभाल, पर्यावरण व प्रदुषण नियंत्रण,शिक्षा,महिलाओं व बच्चो के लिए कल्याणकारी योजना, बुजुर्गो व असहाय व्यक्तियों के कल्याण हेतु योजना, कौशल विकास व स्वच्छता पर धनबाद जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट व्दारा उपलब्ध करवाई गयी कुल राशि का 60 प्रतिशत खर्च करना है.

इन योजनाओं पर होगा 40 प्रतिशत राशि खर्च

ट्रस्ट द्वारा प्रदान किये गए राशि का 40 प्रतिशत भौतिक संरचना जैसे सड़क निर्माण, पुल पुलिया, नाली निर्माण, जल निकाशी, सिचाई हेतु वैकल्पिक व्यवस्था, आधुनिक सिचाई योजना का कार्यान्वयन, उर्जा एवं जल छाजन, पारंपरिक ऊर्जा का विकास, जल संचयन कि सुविधा, उन्नत कृषि योजना एवं वृक्षा रोपण शामिल है. उक्त अवसर पर सभी पंचायतो के मुखिया,पंचायत सचिव व रोजगार सेवक मौजूद थे.

Web Title : MEETING OF PANCHAYAT REPRESENTATIVES