बिजली जीएम ने की बैठक,सुधरेगी विधुत व्यवस्था

धनबाद : जिले की विधुत व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बिजली जीएम सदय चन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में बैठक कि गई. जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों से इस सम्बन्ध में राय ली गई. साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश जीएम की ओर से दिया गया. इस बाबत जीएम ने बताया कि डीवीसी के साथ सही समन्वय स्थापित नही होना, जर्जर तार, जजर्र पोल आदि के वजह से भी बेहतर विधुतआपुर्ति में बाधक बनती है.

उन्होने कहा कि मेंटेंनेंस के कार्य में अधिकारियों को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया गया है. जहां भी जर्जर तार , या जजर्र पोल है उन्हे बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है. दिसम्बर तक सभी तरह के मरम्मती के कार्य पुरा कर लिया जायेगा संभवतः तीन से चार महीने में स्थिति को बेहतर करने की दिशा में तेजी से कार्य किये जा रहे है.

Web Title : MEETING OF ELECTRIC DEPARTMENT GM ELECTRIC SYSTEM WILL IMPROVE