25 सूत्री मांगो को लेकर प्रखंड कार्यालय में धरना

निरसा : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अखिल हिन्द फोरवर्ड ब्लॉक निरसा अंचल कमिटी व्दारा अपने 25 सूत्री मांगो के समर्थन में सोमवार को निरसा प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया.

उक्त अवसर पर कार्यकर्ताओ ने कहा की अगर हमरी मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया गया तो हमलोग उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे.

धरना को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा की,मैने अपने कार्यकाल में निरसा के विकास के लिए जो हो सका किया.

वर्तमान विधायक मैरे कार्यकाल में पारित किए गए योजनाओ को धरातल पर उतारने में आजतक सफल नहीं हो सके.

इसका सबसे बड़ा उदहारण निरसा पोलिटेक्निक कॉलेज का भवन का अबतक निर्माण न होना है.

उन्होंने कहा की,राज्य का सबसे बड़ा पुल बरबेन्दिया पुल को अविलंब कार्य पूरा कर चालु किया जाए.

निरसा में डोडो जलाशय होते हुए निरसा के लोगो को प्यासा रहना पड़ रहा है.

निरसा के पानी से धनबाद के लोग अपने प्यास बुझा रहे है. परन्तु निरसा के लोग प्यासे है.

एम. पी. एल प्रबंधन को 10 किलोमीटर की परिधि में आनेवाले गाँव में सामूहिक विकास की योजनाये जल्द से जल्द चालु करवाना होगा.

कुमारधुबी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण जल्द से जल्द हो. जिससे लोगो को जाम से मुक्ति मिले.

शिक्षा का व्यवसायिकरण के खिलाफ हमारी पार्टी शुरू से रही है.

राज्य के निजी स्कुलो को री-एडमिशन के नाम पर अविभावको का दोहन बंद करना होगा.

लचर विद्दुत व्यवस्था अविलंब दुरुस्त किया जाए.

किसान विरोधी भूमिअधिग्रहण कानून पर रोक लगाया जाए.

लोगो को जल्द से जल्द राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जाए.

जमीन का दाखिल ख़ारिज पंचायतवार कैम्प लगाकर किया जाये. जिससे रैयतो को विचोलियो से मुक्ति मिले.

धरना को विमल चक्रबर्ती,अशोक मुखर्जी,दयामय उपाध्याय,मेष सिंह,आमिर हुसेन,रवि चौरासिया,नव गोराई इत्यादि ने भी संबोधित किया.

Web Title : MEMBERS OF FORWORD BLOCK ENCOMPASS THE NIRSA BLOCK OFFICE