भोजपुरिया समाज ने किया चैता का आयोजन

निरसा : निरसा भोजपुरिया समाज के तत्वाधान में रविवार की रात्रि राजाकोलियारी मैदान में दोगोला चैता का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की शुरुवात प्रभु राम व माता सीता की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अरूप चटर्जी ने किया.

उक्त अवसर पर अरूप चटर्जी ने कहा की,सांस्कृतिक कार्यक्रम हमें अपने माटी से जुड़े रहने का अहसास करवाती है.

भारतीय संस्कृति में सभी पर्व त्यौहार सामूहिक रूप से मानाने का रिवाज रहा है.

पर्व त्यौहार हममें सामूहिकता का अहसास कराते है.

जब फसले कटकर खेतो से घरो में आती है तो किसान ख़ुशी से झूमते है तथा इस दौरान अपने ख़ुशी में सारे समाज को शामिल करते है.

चैता भी उसी की एक कड़ी है. हलाकि प्रभु राम चन्द्र जी के जन्म की गाथा भी इससे जुडी हुई है.

दोगोला चैता में बक्सर से आए व्यास मंटू राय व भोजपुर से आए व्यास विजय यादव ने चैता की शुरुवात माँ सरस्वती व गणेश बन्दना से की.

ज्यो-ज्यो रात बीतती गयी त्योत्यो दोनों व्यासो ने एक से एक प्रसंग व एक से एक गीत प्रस्तुत कर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया.

इस दौरान दोनों व्यासो के बीच प्रसंग के दौरान नोकझोक का आनंद भी दर्शको ने उठाया.

कार्यक्रम में आई नर्तिकियो ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चारचांद लगा दिया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में निरसा उत्तर पंचायत के मुखिया दिनेश सिंह,संजय सिंह,मनोज मंडल सहित राजाकोलियारी के सभी लोगो की भूमिका रही.

Web Title : NIRSA BHOJPURIA SAMAJ ORGANISE CHAITA AT NIRSA