राजधानी एक्सप्रेस रोकने के मामले में मंत्री अमर बाउरी को सजा के बदले जुर्माना

धनबाद : 2011 में आर्थिक नाकेबंदी के तहत आरोपी बनाए गए झारखंड के खेल एवम सांस्कतिक मंत्री अमर बाउरी के मामले पर रेलवे न्यायलय ने अपना फैसला सुनाया है. रेलवे न्यायालय ने अमर बाउरी को आर्थिक नाकेबंदी के दौरान राजधनी ट्रेन को रोकने के आरोप में 2 महीने की सजा सुनाई है.

हालांकि 2 महीने की सजा के बदले न्यायालय ने एक हजार (1000) रुपये जुर्माना भरने की भी बात कही है. एक हजार जुर्माना भरने के बाद उन्हें बरी कर दिया जायेगा.

मीडिया से बात करते हुए अमर बाउरी ने कहा की बहुत जल्द मैथन में वाटर स्पोर्ट और पांच सितारा होटल बनने जा रहा है.

वही भूइफोड़ पहाड़ भी बहुत जल्द पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा है. वही धनबाद बीजेपी अंदरूनी अंदरनी विवाद पर कहा की बीजेपी बड़ी पार्टी है इस तरह चलता रहता है 

Web Title : MINISTER AMAR BAURI FINED FOR PUNISHING SENTENCE