मंत्री अमर बाउरी का विवादित बयान

धनबाद :  लोक सभा चुनाव में भाजपा का नारा था अच्छे दिन आयेंगे, आज केंद्र और कई राज्यों में सरकार बनने के बाद उसके मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के लिए अब ये नारा गले फांस का बन गया है. हालत यह है कि कोई अगर इन से पूछ ले कि अच्छे दिन कब आयेंगे वे उन पर भड़क जा रहे है.

ताजा मामला झारखंड के भूराजस्व, खेल और कला संस्कृति मंत्री अमर बाउरी से जूड़ा है.

रविवार की रात धनबाद में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने जैसे मंत्रीजी पूछा झारखंड के लोगों के अच्छे दिन कब आयेंगे, मंत्रीजी भड़क गए और विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा की आप और हम एसी कमरे में बैठ कर बात रहे है, यह अच्छे दिन नहीं तो और क्या है"

 

अच्छे दिनों के बारे में ये मानना है सूबे के भूराजस्व, खेल और कला संस्कृति मंत्री अमर बाउरी का. मंत्रीजी द्वारा दिया अच्छे दिन का नया परिभाषा का बीजेपी कार्यकर्त्ताओं ने भी तालियों के साथ जोरदार स्वागत किया था.

अब सवाल उठाता है मंत्रीजी की इस नई परिभाषा के हिसाब से सूबे के आधी फीसदी से कम ही आबादी के अच्छे दिन आये है. क्योंकि वही एसी कमरों में बैठने में सक्षम है. अब सवाल उठता है की राज्य के उन लोगो की चिंता कौन करेगा मंत्री जी जिन्हें डॉ वक्त की रोटी भी किस्मत से मिलता है

Web Title : MINISTER AMAR BAAURI CONTROVERSIAL STATEMENT