स्टेशन रोड चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव संपन्न

धनबाद : धनबाद  स्टेशन रोड चेंबर ऑफ कॉमर्स का आम सभा हुआ जिसमें सभी के सहमती से पदों का चयन किया गया. जिला चेंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका और सम्राट चौधरी के देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ.

चुनाव का कार्यभार रामाशीष प्रसाद गुरदीप सिंह, किशोर कुमार ठाकुर, एवं मुख्य चुनाव पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया ने संभाला. सभी के सहमती से अध्यक्ष बुनन राव ,कोषाध्यक्ष देवकर्ण स्वामी ,एवं महासचिव उमेश कुमार सिंह को चुना गया

. बुनन राव ने कहा कि हमारा मुख्य उदेश्य  रात्री  के समय व्यवसायीयों की पूर्ण सुरक्षा का ध्यान रखना एवं मध्य रात्री में अवैध रूप से शराब की बिक्री को बंद कराना होगा.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री बिन्देश्वर सिंह गुरूचरन सिंह, अभिलाष राव, ब्रम्हदेव सिंह, मोहम्मद समसुदीन उपस्थित थे. 

 

 

Web Title : STATION ROAD CHAMBER OF COMMERCE ELECTIONS THRIVING