प्रधानमंत्री के दुमका यात्रा को लेकर बीजेपी की बैठक

धनबाद : आगामी पांच अक्टूबर को दुमका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को सफल बनाने के लिए रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में सांसद पीएन सिंह ने कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में दुमका पहुंचने के अपील की.

साथ ही उन्होंने बताया की हम सभी आगामी 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के शताब्दी जयंती पर जन.जन तक पहुँचकर भाजपा के निति.सिद्धांत विचार.धारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताकर लाभ उठाने के लिए प्रेरित करेंगे.

आज केंद्र एवं हमारी राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनायें देश एवं राज्य को नई दिशा प्रदान की है. देश ही नही विदेश में भी रहने वाले भारतीय गौरव महसूस कर रहे हैं. आज पूरा विश्व मोदी जी के पीछे खड़ा दिख रहा है. सबकी निगाहें हमारी ओर है.

आई एस एम को आई आई टी दर्जा सिंदरी खाद कारखाने के पुनरुथान हेतु 6000 करोड़  देकर मोदी जी प्रत्येक धनबाद वासियों दिल अजीज हो गयें हैं. हमारी सरकार पंडित जी के बताये निति सिधान्तों विचारधारा पर चल रही है. हमारी प्राथमिकता है की हम अंतिम व्यक्ति तक पहुचें.

साथ ही विधायक राज सिन्हा ने कहा की  जन.धन योजनाए अटल पेंसन योजनाए दीनदयाल ग्राम योजना कौशल विकास वर्तमान में जारी मुद्रा योजनाए आदि कई लाभकारी योजनायें आज धरातल पर है. यह पहली बार है की कोई सरकार स्वरोजगार हेतु बिना सिक्यूरिटी 10 लाख तक का लोन सब्सिडी के साथ दे रही है.

बैठक को अजय त्रिवेदी राजकुमार अग्रवाल हरीश जोशी चंद्रशेखर सिंह  संजय झा नितिन भट्ट मानस प्रसून ने संबोधित किया. कार्यक्रम में इन्द्रजीत महतो अल्पना मुखर्जी शैलेश चन्द्रवंशी पुष्प त्रिपाठी वरुण सिंहए अरुण राय अमरजीत कुमार उमेश यादव प्रमुख सिंह गिरिजाशंकर उपाध्याय, डॉ मनीष सिंह, विजय रवानी, पंकज सिंह, अरिंदम बनर्जी, विनोद गुप्ता, अखिलेश सिंह, स्वरूप भट्टाचार्या, मंजूर मंडल ललन मिश्रा, अरविन्द सिंह चुन्ना सिंह, दिलीप सिंह बिहारी लाल, राम प्रसाद महतो अरविन्द राय  बच्चु ,राकेश चन्द्रवंशी, कपूर रवानी सहित अन्य मौजूद रहें

Web Title : DUMKA VISIT OF THE PRIME MINISTERS MEETING WITH BJP