एसडीडी संस्था में मिसेज फोटोजेनिक निधि जयसवाल ने किया योगासन

धनबाद : सराएढेला में एसडीडी संस्था के द्वारा अंतरास्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिसेज इंडिया फोटोजेनिक , मिसेज इंडिया झारखण्ड निधि जयसवाल और भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी मौजूद थे.

योग गुरु के रूप में पतंजली योग पीठ के आर एन यादव तथा रजनी सिंह सभी को योग का अभ्यास कराया.

इस मौके पर एसडीडी की प्रमुख काजल झा मित्रा ने कहा कि एसडीडी संस्था द्वारा अंतरास्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हो रहा हैं ताकि इस योग यात्रा में हम भी शामिल हो. ये हमारे लिए गौरव का विषय हैं.

मिसेज इंडिया फोटोजेनिक निधि जयसवाल ने कहा कि योग विश्व को भारतीय संस्कृति की देन हैं. योग के द्वारा सामाजिक समरसता का विकास होता हैं.

भाजपा के मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी ने कहा कि योग सभी धर्म जाति से ऊपर उठकर मनुष्य को मानवता से जोड़ता हैं और मन को सकारात्मक कार्य की और लगाता हैं. योग शरीर को स्वस्थ , मन को प्रसन्न रखता हैं. स्वयं योग का लाभ उठाये और दुसरो को प्रेरित करे.

इस अवसर पर राकेश रंजन श्रीवास्तव, कौशल मित्रा, संतोष मिश्रा, धर्मजीत, सुधीर सिंह, देवाशीष दत्ता, सुकन्या सरकार, ममता कुमारी, श्रुति, गुंजन कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

 

Web Title : MISSES PHOTOGENIC NIDHI JAYSWAL DID YOGASANA IN SDD ORGANIZATION