कुम्हार को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग

धनबाद : धनबाद जिला प्रजापति संघ ने कुम्हार को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग की है. इसके लिए मंगलवार को संघ ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना भी दिया. इस अवसर पर झारखण्ड प्रजापति कुम्हार महासंघ के प्रयाग चन्द्र कुम्हार ने कहा कि संघ राज्य के मुख्यमंत्री से कुम्हार को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग करता हैं.

साथ ही माटीकला बोर्ड के गठन, कुम्हार शिल्प कला उद्योग निगम की स्थापना, खादी एवं ग्रामोद्योग निगम में कुम्हारों की भागिदारी की मांग करता है. धरना के बाद उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को 15 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया.

ज्ञापन में शिल्प कला महाविद्यालय की स्थापना, प्रत्येक जिला में कुम्हारी कला प्रशिक्षण केन्द्र, सरकारी संस्थाओं, बोर्ड निगम में कुम्हार जाति की भागीदारी, भूमिहीन कुम्हारों को सरकारी बंदोबस्ती के तहत भूमि आवंटित सहित विभिन्न मांग शामिल है.

धरना की अध्यक्षता मोहन कुम्हार ने की. धरना में विश्वनाथ पाल, प्रकाश कुमार, कुलदिप पंडित, धिरेन कुम्हार सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

Web Title : DHARNA OF ZILA PRAJAPATI SANGH FOR TRIBE STATUS