केरोसिन के लिये चुकाने होंगे 60 पैसे अतिरिक्त

धनबाद : धनबाद में केरोसिन का उठाव शुरू हो गया. जसीडीह से मंगवा कर यहां केरोसिन बंटवाने की व्यवस्था की गयी है. इसके चलते उपभोक्ताओं को अब प्रति लीटर 60 पैसे अधिक चुकाने होंगे. धनबाद से इंडियन ऑयल का डिपो देवघर के जसीडीह में शिफ्ट होने के बाद केरोसिन का उठाव बंद था. इंडियन ऑयल प्रबंधन ने धनबाद तक केरोसिन की आपूर्ति करने से मना कर दिया.

अब यहां के थोक केरोसिन विक्रेता जसीडीह से केरोसिन का उठाव कर धनबाद लायेंगे. धनबाद में पीडीएस डीलर थोक विक्रेता के गोदाम से केरोसिन का उठाव करेंगे. इससे अब केरोसिन की कीमत प्रति लीटर बढ़ जायेगी. इसकी सहमति डीसी ने दे दी है. एडीएम (आपूर्ति) अनिल सिंह ने बताया कि अब उपभोक्ता को प्रति लीटर 14.93 रुपये देने होंगे. पहले यहां केरोसिन 14.32 रुपये लीटर था. 25 जुलाई से केरोसिन का वितरण शुरू हो जायेगा.
 

Web Title : MONEY HIKE OVER 60 PAISE FOR KEROSENE