लौट आया मॉनसून

धनबाद : दो दिनों के ब्रेक के बाद मॉनसून ने आज फिर धनबाद को भिंगोया.

शाम के बाद अच्छी बारिश हुई, जिससे ऊमस भरी गरमी से लोगों को राहत मिली.

मौसम विभाग ने शनिवार को यहां भारी बारिश की संभावना जतायी है.

दो दिनों तक बारिश नहीं होने से धनबाद में एक बार तापमान बढ़ने लगा था.

दिन में आज धूप तीखी थी. ऊमस भी काफी बढ़ी हुई थी.

लेकिन, शाम होते-होते बूंदा-बांदी शुरू हुई. फिर तेज बारिश हुई.

मौसम विभाग के अनुसार आज लगभग चार एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी.

27 जून को धनबाद एवं आसपास के इलाका में भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग की मानें तो कल आसमानी बिजली भी खूब चमकेगी.

साथ ही कल 20 से 25 एमएम तक बारिश हो सकती है.

आम लोगों से कल घर से निकलने से पहले बारिश से बचने के लिए मुकम्मल व्यवस्था करने को कहा गया है.

कल पूरे दिन एवं रात में भी बारिश की संभावना जतायी गयी है.

Web Title : MONSOON RETURNS

Post Tags:

Monsoon