वैश्य समाज ने किया निधि को सम्मानित

धनबाद : मैथन नीिवासी मिसेज इंडिया फोटोजनिक निधि जायसवाल को वैश्व समाज ने पटना में सम्मानित किया.

उन्हें 06 मई को पटना के रवींद्र भवन में आयोजित वैश्य जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह सह जागृति समारोह में आमंत्रित किया गया था.

वहां निधि को यूपी की शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने सम्मानित किया.

 

इस मौके पर जब निधि ने फैशन की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के विचारों को सभागार में साझा किया तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

इस मौके पर भाजपा नेता सुशील मोदी, सांसद रमा देवी, संजय जायसवाल समेत अन्य मौजूद थे.

Web Title : MRS NIDHI JAISWAL HONOURED BY VAISHYA COMMUNITY AT PATNA