मुखिया सबिता देवी ने निकला विजय जुलुस

राजगंज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के चुनाव परिणाम आने के बाद बाघमारा प्रखंड अंतर्गत दलुडीह पंचायत से जीती मुखिया सबिता देवी ने रविवार को अपनी विजय जुलुस निकली. नवनिर्वाचित मुखिया ने दलुडीह पंचायत के अलावे राजगंज पंचायत में  भी अपना विजय जुलुस घुमाया.

Web Title : MUKHIYA SARITA DEVI TOOK OUT PARADE ON HER VICTORY