स्थानीय नीति के विरोध में मूलवासी संघर्ष मोर्चा ने फुंका सीएम का पुतला

धनबाद : मूलवासी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मोर्चा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार द्वारा स्थानीय नीति की घोषणा को मूलनिवासी विरोधी बताकर रघुवर दास का पुतला जलाया एवं मूलवासी विरोधी नीति खारिज करने की मांग की. पुतला दहन कारियो ने रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना देकर सरकार की जमकर आलोचना की.

इस बाबत मोर्चा के अध्यक्ष गणपत महतो ने कहा घोषित स्थानीय नीति राज्य गठन की मूल भावना के खिलाफ है एवं इस स्थानीय नीति से झारखण्ड के मुल निवासियो को कोई लाभ होना वाला नही है. इसलिए इस स्थानीय नीति को अविलम्ब रद्द किया जाना चाहिए.

धरनार्थियो ने 1932 के सर्वे सेटलमेंट खतियानधारी हो उन्हे ही स्थानीय घोषित करने की मांग उठाई कहा मूलनिवासियो की पहचान 1932 के खतियान से ही है. धरना सह प्रर्दशन के इस कार्यक्रम में सुधीर महतो, विनय महतो, निवेद महतो पार्वती चरण महतो, अरविंद महतो, श्याम सुंदर महतो, भरत महतो, विवके कुमार महतो सहित सैकड़ो मोर्चा कार्यकर्ता शामिल हुए.  
 

Web Title : MULWASI SANGHRASH MORCHA BURNT CMS EFFIGY