कोलकाता पहुंची निगम की टीम

धनबाद : कंपैक्टर मशीन और ट्रांसफर स्टेशन कैसे काम करता है, इसे स्थापित करने में कितनी जमीन की जरूरत होती है, यह मशीन कैसे काम करती है, इस पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए धनबाद नगर निगम की टीम कोलकाता गई है.

दिल्ली की टीबीएस कंपनी को धनबाद में कंपैक्टर लगाने का काम दिया गया है. इसी कंपनी ने कोलकाता में 205 कंपैक्टर लगाए हैं. कोलकाता जानेवालों में मुख्य अभियंता एस के सिन्हा भी शामिल हैं.

Web Title : MUNICIPAL CORPORATION TEAM REACHED KOLKATA