चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार से काम बाधित

धनबाद : मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट, 46 डॉक्टरों पर कार्रवाई सहित अन्य मांग पर राज्य भर के सरकारी डॉक्टरों का तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार बुधवार से शुरू हुआ. इससे सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों का ईलाज ठप हो गया.

आकस्मिक सेवा और पोस्टमार्टम को बहिष्कार से मुक्त रखा गया. धनबाद के आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 28 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 141 स्वास्थ्य उपकेंद्र में ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप रही. चिकित्सकों की हड़ताल से स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि गंभीर मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की गई.

कार्य बहिष्कार के दौरान चिकित्सकों ने किसी प्रकार का पेपर वर्क भी नहीं किया. उपरोक्त मांगों को ले चिकित्सक 30 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे. अंतिम दिन आईएमए के नेतृत्व में निजी चिकित्सक भी कार्य बहिष्कार में शामिल होंगे.

Web Title : OBSTRUCTED WORK OF PHYSICIANS